Jio F81E Unlock Password Hard Reset Key
Jio LYF F81E Hard reset For Unlock Password or Pin or Hang On Logo
![]() |
Jio F81E Unlock Password or Pin |
अगर आपके जिओ का LYF F81E मोबाइल फोन ऑन करने पर अगर लोगों पर हैंग होता है तो ऐसे में क्या करें ?
अगर आपका जिओ F81E मोबाइल लॉक हो गया है तो जिओ F81E को अनलॉक कैसे करे ?
जिओ F81E में Password और Pin को कैसे खोले ? कैसे अनलॉक करे ?
मोबाइल हैंग हो गया ये आजकल सबके मुह से आप सुनते होंगे, कोई ना कोई आपको कहता होगा को भाई मेरा मोबाइल हैंग हो गया जरा ठीक करदो, ये प्रॉब्लम कही भी किसी के साथ भी हो सकती है,
क्या आपने सोचा है कभी के के आखिर हमारा मोबाइल क्यों हैंग हो जाता है Jio के Logo पर, ?
आज कल व्हाट्सएप्प पे इतने सारे msg आते है कि हम व्हाट्सएप्प में आने वाली सभी फ़ोटो और वीडियो को डाउनलोड करलेते है, डाउनलोड तो करलेते है लेकिन उसको डिलीट कभी नही करते, यहा तक कि अपने व्हाट्सएप्प का चैट भी क्लियर नही करते,
इसके अलावा जब हम अपने मोबाइल से मेमोरी कार्ड और सिम कार्ड को निकालना होता है तो हम अपने मोबाइल को बिना ऑफ किये डायरेक्ट बैटरी को निकाल लेते है, जिसकी वजह से मोबाइल के सॉफ्टवेयर में प्रॉब्लम आजाती है
कैसे बचाये अपने jio मोबाइल को हैंग होने से ?
अगर आपको अपने व्हाट्सएप्प के msg और फ़ोटो वीडियो डिलीट करना नही आता तो आप सीखिये किसी और से, और टाइम to टाइम उसको क्लीन करते रहिए जिससे आपके मोबाइल मैं स्पीड अच्छी रहेगी
मोबाइल में से जब भी मेमोरी कार्ड या सिम कार्ड निकालना चाहे तो मोबाइल को पहले बंद करे उसके बाद आप अपने बॅटरी को बाहर निकाले, जिससे आपका सॉफ्टवेयर क्रेस होने से बच जाएगा, और ज्यादा समय तक चलेगा
जब आपका Jio F81E मोबाइल हैंग हो जाए तो क्या करें ?
जब भी मोबाइल लोगों पर हैंग हो जाए तो आपको अपने LYF मोबाइल को हार्ड रिसेट करना होगा यानि फैक्ट्री रिसेट करना होगा
अपने Jio F81E मोबाइल को हार्ड रिसेट कैसे करें ?
- सबसे पहले अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करे
- उसके बाद हमें कीपैड मैं से Number 8 बटन को दबा के रखना है यानी प्रेस करके रखना है उसके बाद हमें मोबाइल का पावर बटन दबाकर पावर ऑन करना है
- जैसे ही आप पावर ऑन करेंगे तो आपके सामने कहीं सारे ऑप्शन आजायेंगे
- जहां पर लिखा होगा Wipe data Factory reset
- वहां पर जाना है उसके ऊपर जाने के बाद आपको पावर बटन दबाना है
- उसके बाद और ऑप्शन आएगा YES और NO आपको सिंपल YES पर जाना है और पावर की को दबाना है जिससे आपका हार्ड रिसेट हो जाएगा
- उसके बाद मोबाइल अपने आप ऑन होगा
बस हो गया
ये भी पढ़े
Post a Comment