PS Edit Menu Content-Aware Scale, Puppet Warp, Transform, Auto-Align-blend layers
Edit Menu >> ( Content-Aware Scale...Puppet Warp...Free Transform...Transform... )
Content-Aware Scale
Content-Aware Scale…( Alt+Shift+Ctrl+C )
How To Use Content-Aware Scale In Photoshop Hindi ?
Content-Aware Scale का इस्तेमाल कैसे करे ?
- जब भी आप कोई फोटो को scale करते हो Free Transform की मदद से तो वो फोटो में जो भी पार्ट हे जेसे घर कहो या पेड़ कहो या फिर कोई इन्सान , या कुछ भी object वो Free Transform की मदद से scale करते हो तो scale करने से फोटो के साथ वो object भी scale होगा यानि वो object भी image के scale के हिसाब से scale होजायेगा वेसा का वेसा नहीं रहेगा लम्बा चोडा छोटा बड़ा जेसा हो जायेगा image के साथ ही
![]() |
Free Transform |
- लेकिन जब आप contact-Aware scale का इस्तेमाल करके जब image को scale करते हो तब वह image के object के ऊपर अपना फोकस करेगा उस object को as it जेसा हे वेसा रहने देगा और बाकि हिस्से को वो scale करेगा बारीकी से और आपका जो मैं object हे उसको as it वैसे ही रहने देगा
![]() |
contact-Aware scale |
→→→→→→→→→→→→→→→
Puppet Warp
Puppet Warp…( Alt+Shift+Ctrl+C )
How To Use Puppet Warp In Photoshop Hindi ?
Puppet Warp का इस्तेमाल कैसे करे ?
- इसका इस्तेमाल ये की अगर आपके पास कोई image हे और उस image में आप जिस इन्सानका भी फोटो हो उसकी actual position जो भी हे उस position को आप change करना चाहते हो, जेसे की उस फोटो में इन्सान की गर्दन टेडी हे और आप उसको सीधी करना चाहते हो या वो इन्सान सीधा खड़ा हे तो उसको टेडा करके कुछ movement देना चाहते हो तो Puppet Warp के जरिये आप दे सकते हो
![]() |
Puppet Warp |
- Image को movement देने के लिए आप को सबसे पहले image को selection करके background उसका remove करना होगा या फिर उस image को selection करके किसी दूसरी New Document में लेजा सकते हो
- उसके बाद आपको image को smart object में convert करना हे अगर आपको पता नहीं हे smart object के बारे में तो यहाँ click करके जन सकते हे जिस्से आपके फोटो का resolution as it जेसा हे वेसा रहेगा इससे आपकी image guilty वेसे ही रहेगी उसके बाद आपको edit menu में जाके Puppet Warp पे click करना हे , उसपे जेसे ही आप click करोगे तो वह image select हो जाएगी ,
- उसके बाद आप जिस पार्ट को movement करना चाहते हो वहा उस point को click कीजिये और जहा तक move करना चाहते हो वहा दूसरा Point select कीजिये
- उसके बाद जिस जगह से movement करना चाहते हो उस point को select कीजिये जेसे ही आप select करोगे वहा एक गोल circle आ जायेगा और वहा से आप उस part को movement दे सकते हो
→→→→→→→→→→→→→→→
Free Transform
Free Transform…( Alt+Shift+Ctrl+C )
How To Use Free Transform In Photoshop Hindi ?
Free Transform का इस्तेमाल कैसे करे ?
![]() |
Free Transform |
- इसका इस्तेमाल किसी भी image या object को scale करना होता हे ,
- इस आप्शन को apply करने के लिए आप short cut key ( Ctrl+T ) का भी इस्तेमाल कर सकते हो
- जेसे ही आप Ctrl+T को press करोगे वेसे ही वो image या object select हो जायेगा और उसके आसपास एक लाइन वाला box बन के आजायेगा उस लाइन को आप पकड़ कर अपने हिसाब से scale कर सकते हो जेसा छोटा बड़ा आपको चाहिए object ,
- लेकिन जब आप object को छोटा या बड़ा करोगे तो वो अपने actual साइज़ में नहीं रहता , मतलब टेडा मेडा हो जाता हे पतला जाडा हो जाता हे .. तो इसके लिए क्या करे ?
→→→→→→→→→→→→→→→
![]() |
Free Transform |
- तो इसके लिए आप जिस किशी भी object को scale करना चाहते हो उसकी actual साइज़ में जेसा वो दिख रहा हे वेसा ही दिखे बस वो छोटा हो जाये तो इसके लिए आपको अपने keyboard में shift बटन को दबाके रखना हे उसके बाद आपको object का कोई भी एक कोना पकड़ के scale करना हे तो इससे आपके image या object की actual साइज़ रहेगी ...
→→→→→→→→→→→→→→→
Transform
Transform…( Alt+Shift+Ctrl+C )
How To Use Transform In Photoshop Hindi ?
Transform का इस्तेमाल कैसे करे ?
- दोस्तों यहाँ से आप अपने object को scale , Rotate, Skew, Distort, Respective, Warp, Horizontal, और vertical कर सकते हो ,
- दोस्तों आपको ये आप्शन edit menu के सिवाय जब आप किसी object को Ctrl+T से select करोगे तब आप उस object पे अपने माउस से right click करोगे तो वो सभी आप्शन वहा दिखाई देगे ,
- यहाँ निचे आपको GIF फोटो दिया गया हे जिसे देख के आपको समज आजायेगा के किस आप्शन का इस्तेमाल कैसे करते हे हम हमारे object में ,.
![]() |
Transform |
→→→→→→→→→→→→→→→
Edit Menu >> ( Auto-Align Layers... Auto-blend layers )
Auto-Align Layers
Auto-Align Layers…( No Key )
How To Use Auto-Align Layers In Photoshop Hindi ?
Auto-Align Layers का इस्तेमाल कैसे करे ?
- इसका मतलब ये हे के अगर आपने किसी जगह का आपने फोटो खीचा हे लेकिन कुछ हिस्सा कैमरे में नहीं आ रहा तो ऐसे वक़त में आप वो हिस्सा जो नहीं आरहा वो एरिया, उसका आपने अलग से फोटो लिया
- अब आपके पास दो image हो गयी उस जहग की और बाकि रहे एरिया की जो आपने अलग से ली हे . अब आप चाहते हो के जो आपने 2 image ली हे उसको मिक्स करके 1 image बनायीं जाये .. तो कैसे बनाये ताकि पता भी न चले के ये एरिया आपने जो अलग से लिया हे वो उस image में मिक्स किया हुआ हे ..
- तो Auto-Align Layers की मदद से आप वो image को आराम से मिक्स कर सकते हे ..
मेने पिछले लेसन में बताया हे Photo merge के बारे में जो बिलकुल सैम काम करता हे आप इसे लेसन को भी देख सकते हे ताकि आपको पता चल जाये वहा लेसन में जाने के लिए यहाँ click करे
ये
तो सिर्फ example के लिए बताया हे लेकिन auto align layers की मदद से आप
कही ऐसे दुसरे काम भी कर सकते हे जो हम आगे लेसन में सिखायेगे
Auto-Blend Layer
Auto-Blend Layers…( No Key )
How To Use Auto-Blend Layers In Photoshop Hindi ?
Auto-Blend Layers का इस्तेमाल कैसे करे ?
वहा आपको 2 option मिलेगे 1 Panorama और 2 Stack Image
जहा हम सबसे पहले बात करेगे Panorama की
- इसका इस्तेमाल ज्यादातर किसी और के चेहरे को किसी दुसरे चेहरे में मिक्स करना होता हे ताकि पता भी ना चले के ये चेहरा मिक्स हुआ हे .. ऐसा लगे जेसे ये इसीका चेहरा हे ...
- तो इसके लिए हमे ऐसे 2 फोटो open करने हे एक जिसका चेहरा लगाना हे वो और जिसके अन्दर चेहरा लगाना हे वो ,
- अब जिस इन्सान का चेहरा हमे लगाना हे उसका फेस हम pen tool से या किसी भी सिलेक्शन tool से select करले उसके बाद आप उसको कॉपी करके उस दूसरी image में जेक past करदे जहा आपको फेस डालना हे
![]() |
Auto Blend Layer |
- ऐसा करने के बाद आप Free Transform ( ctrl+T ) दबाके image को scale करले उस दुसरे image के चेहरे के मुताबिक जिस के अन्दर हमे अपना फेस लगाना हे ,
![]() |
Auto-blend layers |
- scale ऐसे करे की जो आप फेस कॉपी करके लाये हो वो और जिस फेस पे हमे अपना चेहरा मिलाना हे उस की आँखे और लिप्स 2 नो match करने लगे तब तक scale करले
- उसके बाद हमे जिस दूसरी image में चेहरा लगाना हे अगर वो layer लॉक हे तो पहले उसको unlock करे, unlock करने के लिए आपको layer पेलेट में उस layer पे 2 बार click करना हे और ok देना हे
![]() |
Auto-blend layers |
- उसके बाद आपको कॉपी करके जो चेहरा लाये हो उसको selection देना हे , Selection देने के लिए आपको अपने keyboard में ctrl दबाके रखना हे और उसके बाद आपको layer पेलेट में कॉपी किये हुआ layer पे click करना हे जिस्से आपका कॉपी किया हुआ फेस selection में आजायेगा
- उसके बाद आपको दूसरा layer select करना हे जिसपे हमे हमारा चेहरा मिक्स करना हे
- select करने के बाद आपको अपने keyboard से delete बटन को दबाना हे जिस्से उसका चेहरा वहा से delete हो जायेगा
- उसके बाद आपको De-select करना हे De-select करने के लिए अपने keyboard से ctrl के साथ D बटन को press करे.
- उसके बाद जो फोटो आप copy करके लाये हो उसके आसपास white खली जगह दिख यानि background दिखा रहा होगा तो उसे हमे कॉपी की हुई image को scale करना हे Transform ( ctrl+T ) दबाके अपने keyboard से
![]() |
Auto-blend layers |
- scale उतना करना हे जब तक white background दिखना बन्ध ना हो जाये
- फिर उसके बाद दोनों layer को select करना हे layer Pellets में से shift button को दबा के दोनों layer पे click करे ताकि वो दोनों select हो जायेगे
- उसके बाद आपको Edit Menu में जाना हे और auto-blend layers पे click करना हे ,
- click करते ही एक window open होगा वहा लिखा होगा Panorama वहा select करना हे और OK पे click करना हे
![]() |
Auto-blend layers |
- उसके बाद आप देख सकते हे कैसे चेहरा मिक्स हो गया किसी और का किसी दूसरी image में
![]() |
Auto-blend layers |
अब हम बात करेगे Stack Image के बारे में
- इसका इस्तेमाल ये की आपके पास 2 से 3 image हे और उन सभी image पे और उन सभी image में अलग अलग object पे फोकस हे , और आप चाहते हो वो सभी object clear दिखे तो सभी image को मिलाके 1 करके सभी object पे फोकस लाना चाहते हो तो यहाँ से कर सकते हो
- यानि अगर आप माइक्रो फोटोग्राफी कर रहे हो और जब आप माइक्रो फोटोग्राफी कर रहे होते हो तो आप जिस फोटो का जिस object का फोटो लेना चाहते हो वो तो clear आता हे क्यूंकि आपने उस object पे फोकस किया हे लेकिन उसके आसपास जो भी चीज़े हे वो सभी blur हो जाती हे लेकिन आप चाहते हो के उस object के पास वाला भी object clear आये तो आप उस दुसरे object पे फोकस कर के उसका भी फोटो लेगे ऐसे करके आप सभी object जो भी आसपास हे वो सभी पे फोकस करके आपने फोटो लेली ,
- उसके बाद आप ने जो भी photos लिए हे 2 या 3 उन सभी फोटो को यहाँ आप mix करके सभी object पे फोकस ला सकते हो , auto blend mode में stack image से ,
इसके बारे में में पिछेले lesson में भी बता चूका हु , अगर आपको यहाँ समज में नहीं आरहा तो आप यहाँ click करके उस lesson पे जा सकते हो , Click Kare ➤ Load File Into Stack
दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो
Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो
लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके ।
Thank you 😊
Post a Comment